झाँसी के बबीना ब्लॉक के ग्राम सरवां में भव्य भागवत कथा का आयोजन के दौरान कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में लगभग पांच लोगों से 250 कलश के साथ निकली ।कलश यात्रा गांव में भ्रमड करते हुए गांव के मंडेश्वर शंकर ही एवं हनुमान मंदिर पर समापन हुई।भागवत कथा 17 सितंबर से प्रारम्भ को कर 24 सितंबर को भव्य भण्डारे के साथ समाप्त होगी।
बबीना ब्लॉक के सरवा में भव्य भगवात कथा का हुआ आयोजन
