1 min read
बंकापहाड़ी से लापता युवक का शव तालाब में मिला
गुरसरांय(झांसी)। गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम बंकापहाड़ी निवासी मानवेंद्र उम्र 26 वर्ष पुत्र किशोरी दो दिन से अपने गांव बंकापहाड़ी से लापता था जिसकी गुमशुदगी की सूचना थाना गुरसरांय में दर्ज थी 18 सितंबर सोमवार को बंकापहाड़ी से झांसी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क मैगांव पुल के पास भसनेह तालाब के भराव क्षेत्र में सुबह-सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा टहरौली व गुरसरांय पुलिस को इसकी सूचना दी गई मौके पर पुलिस के द्वारा भराव क्षेत्र से युवक का शव बाहर निकाला गया जिसकी पहचान ग्राम बंकापहाड़ी निवासी मानवेंद्र के रूप में हुई मृतक की मोटरसाइकिल पानी में डूबी हुई थी पुलिस ने इस संबंध में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है और इस संबंध में गहराई से सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है।