जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी नें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना/ग्रामीण अभियंत्रण, लघु सिंचाई, उद्यान, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग, कार्यक्रम विभाग की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी नें उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, टूलकिट योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करायें तथा बैंको से समन्वय कर बेरोजगार लोगों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत लाभान्वित करें।उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सड़कों के कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराएं तथा नई सड़कों के टेंडर निकालकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि नये निर्मित और निर्माणाधीन चेकड़ेम का सर्वे कराएं यदि कहीं कार्य अधूरा है तो उसे तुरंत पूर्ण कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्तिथ रहे।