खण्डहर में निर्माण करने से रोका तो दबंगों ने किया मरणासन्न

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांयगु

रसरांय (झांसी)। दबंगई के बल पर निर्माण करने से रोका तो लाठी डंडों से कर दी मारपीट इस संबंध में गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम परसुवां निवासी मनोज कुमार खरे पुत्र प्रेमनारायण ने 17 सितंबर रविवार को थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आज दिन में 10:00 बजे लगभग सुबह सुंदरलाल पुत्र हरीदास,रामजी प्रजापति पुत्र सुंदरलाल,भारत,परमलाल पुत्र धूराम निवासीगण परसुवां प्रार्थी के खण्डहर वाले बाडे़ में जबरन दबंगई के बल पर दीवाल बनाने लगे तो प्रार्थी ने मना किया तो उक्त लोग एक राय होकर लाठी डंडा कुल्हाड़ी से प्रार्थी को मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे प्रार्थी को सिर में गंभीर चोट आ गई तब मौके पर गांव के लोग बचाने दौडे़ तो उक्त लोग भागते हुए जान मारने की धमकी देकर भांग गए प्रार्थना पत्र पर गुरसरांय पुलिस ने तुरंत तेजी से कार्यवाही चालू कर दी है और गंभीर रूप से घायल पीड़ित को डाक्टरी परीक्षण हेतु गुरसरांय सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां से डॉक्टर ने झांसी रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial