भगवान विश्वकर्मा जयंती पर शोभायात्रा निकाल हुए विविध कार्यक्रम
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।17 सितंबर रविवार को गुरसरांय गुराई बाजार में भगवान विश्वकर्मा जी के मंदिर पर विश्वकर्मा पांचाल समाज के द्वारा विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें समाज के लोगों द्वारा मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ किया गया दिन में 2:00 बजे से भव्य शोभा यात्रा समाज के द्वारा निकाली गई जो नगर के मोहल्ला पटकाना, बस स्टैंड,मोदी चौराहा, रेंज चौराहा होते हुए मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में भगवान विश्वकर्मा की झांकी के साथ समाज के सभी लोग मौजूद रहे।इस मौके पर सुरेश पांचाल, नरेश पांचाल,संजीव पांचाल, राधेलाल,शिवदयाल,सुंदर,पप्पू पांचाल,सुरेश बैंदा,मुक्की पांचाल, डॉक्टर राम प्रताप पांचाल सिंगर, सीताराम पांचाल,लालाराम पांचाल,बैद्यनाथ पांचाल,कैलाश पांचाल आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वही देर रात तक बाहर से आई भजन कीर्तन मंडल द्वारा जवाबी कार्यक्रम चलता रहा इसका श्रद्धालुओं ने लुप्त उठाया और काफी सराहना की।