सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
मुस्करा हमीरपुर!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर अगले 15 दिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, और एच डव्लू सी सेंटरों पर आयुष्मान भवः मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पहले दिन पूरे मुस्करा विकासखंड में 5 सैकड़ा से ज्यादा मरीजों की जांच करके दवा दी गई और उनका समुचित इलाज किया गया।
मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर बीएस राजपूत ने बताया कि सेवा पखवाड़े के पहले दिन मुस्करा विकासखंड के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर, चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एवं 20 एच डव्लू सी सेंट्रर पर 520 मरीजों की बीपी शुगर एवं अन्य जांच कर कर दवाई दी गई और अन्य सामान भी दिया गया। इसी क्रम में आज मुस्करा जिला पंचायत सदस्य करन सिंह राजपूत दद्दू ने पहाड़ी भिटारी गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में फीता काटकर आयुष्मान भवः मेला का शुभारंभ किया, उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन के अवसर पर देश में 15 दिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आयुष्मान भवः मेला से क्षेत्र में रहने वाले गरीब मजदूर किसानों को भी समुचित इलाज एवं जांच की व्यवस्था की जाती है जिससे उनको दूर दराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा , इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य करन सिंह राजपूत दद्दू ने कहा कि हम सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान जरुर करना चाहिए जिससे जरूरतमंद और पीड़ित व्यक्ति को मदद मिल सके इसी के साथ उन्होंने कहा कि यदि हम सब मिलकर इस सेवा पखवाड़े में अंगदान के लिए भी लोगों को जागृत कर सकें तो बहुत ही अच्छा कार्य होगा क्योंकि अंगदान से बहुत से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, जयप्रकाश नेता ,मनोज महाराज, भूपेंद्र राजपूत, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर अमित त्रिवेदी