थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं पीड़ित को न्याय दिलाना होगी प्राथमिकता -महाराज सिंह
रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा (झाँसी )जिले में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस कप्तान झाँसी ने थानाध्यक्षो के कार्य क्षेत्र में बदलाव किये हैं इसी के तहत कटेरा थानाध्यक्ष का स्थानांतरण थाना तोड़ीफतेहपुर हो गया है वहीं झाँसी न्यायिक सम्मन सेल से आये उपनिरीक्षक महाराज सिंह ने कटेरा थाने का चार्ज सम्हाल लिया है नवागंतुक थानाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की यह थाना मेरे लिए नया नहीं है इससे पहले भी मेरी उपनिरीक्षक के पद पर तैनाती हुई थी लेकिन अब थानाध्यक्ष के रूप में आपके सामने हूँ मेरी हमेशा प्राथमिकता रही है की पीड़ित को न्याय मिले और अपराधियों पर नकेल कसी रहे मूल रूप से इटावा मेरा गृह जनपद है लेकिन अब कानपुर का निवासी हो गया हूँ झाँसी जिले में इससे पहले भी समथर थानाध्यक्ष के पद पर रह चुका हूँ थाना क्षेत्र में यदि कहीं अवैध कार्य जुआ सट्टा कच्ची शराब बिक्री आदि असामाजिक गतिविधि पायी जाती हैं तो कठोर कार्यवाही की जायेगी