झांसी समथर क्षेत्र के ग्राम चिरगांव खुर्द में प्राचीन सिद्धपीठ राम-जानकी मंदिर पर पुजारी गनेशराम त्रिपाठी के सांनिध्य में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से दिनांक 27-8-2023 से दिनांक 26-9-2023 तक एक माह की अखण्ड राम धुन चल रही है जिसमें आसपास के सभी ग्राम वासी रामधुन में जाकर भगवान राम और मां सीता मैया का गुणगान कर एवं भव्य स्वरूप के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं। वहीं मंदिर में विराजमान मारूति नंदन हनुमान जी महाराज सभी की मनोकामना पूर्ण कर रहे हैं। कहते हैं इस मंदिर से सभी ग्रामीण वासियों की आस्था जुड़ी हुई है। यहां से जो भी व्यक्ति गुजरता सभी भगवान राम-जानकी और मारुति नंदन के भव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।
समथर क्षेत्र के ग्राम चिरगांव खुर्द में राम-जानकी मंदिर पर एक माह की अखण्ड राम धुन का आयोजन।
