Posted inहमीरपुर

महज 48 घंटे में चोरी की घटनाओं का खुलासा

मुस्करा हमीरपुर!
कस्बा पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए महज 48 घंटे में कस्बे में हुई एक साथ कई घरों में चोरी का खुलासा कर समाज में पुलिस की तत्परता का स्वरूप सामने पेश किया है। जिसकी कस्बावासी खुले दिल से सराहना कर रहे हैं।
बता दें बीते गुरुवार 14 सितंबर की रात्रि में कस्बे के चार थोक शीतला माता मंदिर मुहाल में चोर ने एक साथ कई घरों को निशाना बनाकर हाथ साफ किए थे। इतना ही नहीं इसके पहले 8 सितंबर की रात्रि चोर ने हमीरपुर रोड मुख्य बाजार स्थित महेंद्र साहू की किराने की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस चोर को ढूंढने में पसीना बहा रही थी, कि चोर ने फिर पांच घरों को निशाना बनाकर पुलिस की नींद उड़ा दी। आज वह चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। साथ ही चोरी का माल भी बरामद हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन ने बताया कि चोरी की घटना के चलते एक टीम गठित की गई थी जिसमें एस एस आई नंदकिशोर यादव, कांस्टेबल वेदप्रकाश, कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल थे। जिनके अथक प्रयास से आज उक्त छोरियों को अंजाम देने वाला शातिर चोर पकड़ा गया। जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना और मोबाइल लोकेशन के जरिए आज पुलिस टीम ने अभियुक्त श्यामबाबू उर्फ प्रदीप कुमार 22 वर्ष पुत्र अरविंद राजपूत निवासी कुर्रा थाना राठ को कस्बा के राठ रोड अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से चोरी का सामान जिसमें बबलू शुक्ला, इलाही, एवं अन्य घरों के यहां से चोरी हुए एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, किसान कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक बैग में काजू, किशमिश, बादाम, सिगरेट के डिब्बे एवं 5750 रुपए नगद बरामद हुए। साथ ही सातिर चोर श्यामबाबू ने चोरी की बात भी पूछताछ में आसानी से कबूल कर ली। और किस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम दिया यह वाक्या भी बताया और कहा कि वह चोरी की घटना को अकेले ही अंजाम देता है ताकि माल के बंटवारे में किसी प्रकार का झंझट न हो। और यह भी बताया कि पिछले 1 महीने से मुस्करा कस्बे को वह टारगेट किया था। प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन ने कहा कि उक्त चोर के खिलाफ चोरी की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। तो वहीं कस्बा वासियों ने पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए चैन की सांस ली।

*ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर: अमित त्रिवेदी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial