सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा शहर मुख्यालय में निकाली गई नेत्रदान जागरूकता रैली
रिपोर्ट -कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा- परमहंस संत रणछोड़ दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवम् विश्वख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा सदगुरू नेत्र परिवार बांदा के तत्वाधान में आज महोबा शहर मुख्यालय के एकता पैलेस महोबा से आल्हा चौक तक सदगुरू नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली शुभारंभ के पहले श्री सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी डा बी के जैन ने रैली में उपस्थिति सभी महानुभाओं का स्वागत और अभिनंदन किया तत्पश्चात उन्होंने नेत्र दान के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमारे क्षेत्र के लोग नेत्र दान के बारे पूरी तरह जानते नही जिस दिन नेत्र दान के बारे हम सबलोग मिलकर लोगो को समझाने में कामयाब हो गए उस दिन हमारे समाज जो हमारे तमाम भाई,बहन बच्चे अंधेरे की जिंदगी जी रहे है उनके जीवन में हम उस दिन रोशनी भर देंगे और ओ भी हमारी तरह दुनिया देख सकेंगे। वहीं महोबा डिप्टी सी एम ओ डा एस के वर्मा ने नेत्र दान को बहुत ही पुण्य काम बताते हुए कहा कि इससे बड़ा कोई दान नही है। रैली को डिप्टी सी एम ओ महोबा,एवं श्री सदगुरू सेवा संघ के ट्रस्टी डा बी के जैन, डा आलोक सेन, डा गौतम सिंह परमार,डा अशोक एवम् समाज सेवी पंकज दीक्षित,पंकज तिवारी,प्रेम सागर दीक्षित, स्वप्निल गुप्ता,प्रशांत गुप्ता विक्रम यादव,संदीप चतुर्वेदी, डा एस डी त्रिपाठी, रोहित राज, मिही लाल,मुन्ना लाल जैन सहित महोबा के सभी सेवियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नेत्रदान जागरुकता रैली में शहर के लोगो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से नेत्रदान महादान के बारे में लोगो को जागरूक किया गया, नेत्रदान को लेकर लोगों में तरह तरह की फैली भ्रांतियों को दूर करने के बारे में नारे आदि के माध्यम से बताया गया। इस नेत्रदान जागरूकता रैली की शुरुआत एकता पैलेस महोबा से हुई और शहर के तमाम जगहों से गुजरते हुए निकली गई और अंत रैली का समापन महोबा के आल्हा चौक पर किया गया।
I was so lonely, it terrified me, but I thought it would be worse holed up in my apartment alone, she recalls priligy cost It offers up to 80 off of retail prices for medication