स्वास्थ्य मेला लगाकर संचारी रोग से लेकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भव:पर हुआ काम
1 min read

स्वास्थ्य मेला लगाकर संचारी रोग से लेकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भव:पर हुआ काम

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 17 सितंबर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य गुरसरांय में आयुष्मान भव: कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरा, गुढा,मरकुआं,टहरौली,टोड़ी फतेहपुर,में भी मेला का आयोजन किया गया मेला के प्रथम सप्ताह की थीम-संचारी रोग हेतु स्वस्थ्य जीवन शैली, सेहतमंद स्वच्छ भोजन,तनाव रहित जीवन एवं तम्बाकू और सिगरेट के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता किया गया एलईसी के माध्यम से प्रचार-प्रसार संदेशों को जनमानस तक अधिक से अधिक पहुँचाने का प्रयास किया गया आयोजन के दौरान दूर से आए हुए लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए, विशाल ओ०पी०डी० का भी आयोजन किया गया तथा सभी की जांच की गई।इस दौरान डॉक्टर अंशुमान तिवारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुरसरांय, डॉक्टर देशराज राजपूत,डॉक्टर विमल गौतम,डॉक्टर देवेंद्र बरैया, डॉक्टर रजनीश यादव ,डॉक्टर मनोज गुप्ता ,डॉक्टर साधना राजपूत,डॉक्टर नेहा जोशी, शशिकांत नायक, पी०के०राव, संजीव कुमार,जयप्रकाश, योगेंद्र सिंह ,शेर सिंह, संतोष कुमार, प्रतिमा दीक्षित,शशि कला,भगवती देवी,विष्णु, सुशीला परिहार ,बृजेश पाठक ,अनुराधा गोस्वामी आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *