विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तार्गत लाभार्थियों को टूलकिट व एमएसएमई लाभार्थियों को ऋण वितरण (डेमो चेक) प्रदान की गई
1 min read

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तार्गत लाभार्थियों को टूलकिट व एमएसएमई लाभार्थियों को ऋण वितरण (डेमो चेक) प्रदान की गई

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा । विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सांयकाल माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तार्गत लाभार्थियों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जनपद महोबा के एन0आई0सी0 महोबा में नगर पालिका अध्यक्ष महोबा डॉ संतोष चौरसिया, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह के कर कमलों द्वारा टूल किट तथा एम0एस0एम0ई0 के लाभार्थियों को ऋण वितरण (डेमो चेक) वितरित की गई। लोक भवन लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद महोबा के हलवाई ट्रेड के आकाश, भागीरथ, भगवती, संजय वर्मा, पंकज सहित कुल 05 लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एन0आई0सी0 महोबा में देखा गया।


इस अवसर पर राजरानी, मंजू, मुन्नी, संध्या, श्याम, नरेश, हरि किरन, उमेश, किशोरी, राज सोनी, कमलापत, रामकिशोर, सुनील, राहुल, रविंद्र सहित कुल 15 लाभार्थियों को टूलकिट तथा पुष्पेंद्र (10 लाख), अनिल कुमार (06 लाख), हरिचरण (02 lakh), अमित चतुर्वेदी (02 लाख ) एवं शानू (05 लाख ) सहित कुल 05 लाभार्थियों को कुल 25 लाख के श्रण ( डेमो चेक )का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *