शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर /बिजावर चुनावी वर्ष में ग्रामीण अपनी मांगों को मनवाने के लिए सड़क पर उतर रहे हैं और आक्रोश जताकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बिजावर जनपद क्षेत्र के धर्मपुरा गांव के वैदपुरा के ग्रामीणों में दिखा। उन्होंने मुख्य मार्ग से वैदपुरा गांव तक सड़क न होने से अपनी परेशानी बताई। बिजावर से जटाशंकर मार्ग पर खेराकला तिराहा के पास जाम लगाया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की इससे करीब 2 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क न होने से शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन की अन्य योजनाएं प्रभावित हो रही हैं, ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार मांग की लेकिन गांव तक सड़क न बनने से बारिश के मौसम में बेहद कीचड़ और गंदगी में से गुजर कर गांव पहुंचना पड़ता है। वहीं वाहन गांव तक पहुंच ही नहीं पाते। प्रदर्शन की खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री सुदूर सड़क योजना से सड़क स्वीकृत हो चुका है जल्द ही ग्रामीणों की समस्या हल हो जाएगी।
गांव तक सड़क न होने से ग्रामीणों में आक्रोश, बिजावर-जटाशंकर रोड पर लगाया जाम।
