भारतीय युवा सभा की टीम ने एक ऐसी महिला की समस्या को सुना जो बच्चेदानी के इन्फेक्शन की बीमारी से जूझ रही
बाँदा-आज ग्राम तिन्दुही, तहसील अतर्रा जिला बांदा मे भारतीय युवा सभा की टीम ने एक ऐसी महिला की समस्या को सुना जो बच्चेदानी के इन्फेक्शन की बीमारी से जूझ रही है. इस बीमारी के चलते ये महिला अपने तीन मासूम बच्चों का पेट भर पाने मे भी मे भी असमर्थ है। महिला और बच्चे दोनों भुखमरी के कगार पर है जब भारतीय युवा सभा को इस महिला की स्थिति की जानकारी हुई तो युवा सभा की टीम आज उस महिला के घर पहुंची। उससे बात करने के बाद उस महिला को भारतीय युवा सभा की टीम ने उसके लिए तीन चार महीने के राशन की व्यवस्था का आश्वासन दिया। और यह भी आश्वासन दिया गया कि यदि महिला का आयुष्मान कार्ड धारक लिस्ट मे महिला का नाम दर्ज होगा तो संगठन द्वारा उसका आयुष्मान कार्ड बनवाने मे भी सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय युवा सभा के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष अमित मलिक जिला महासचिव अनूप पांडे एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
✍️ जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन