रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु सार्वजनिक स्थान में संचालित अवैध सट्टा एवं जुआ में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चरखारी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खरेला द्वारा गठित टीम उ0नि0 सुनील कुमार मिश्र द्वारा कुल 06 नफर अभियुक्तगण 1. गोविन्द सिंह पुत्र नन्हू सिंह उम्र करीब 28 वर्ष 2. रामपाल धोबी पुत्र मंगल सिंह उम्र करीब 32 वर्ष 3. महेश अहिरवार पुत्र घसीटा उम्र करीब 34 वर्ष 4. योगेन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह उम्र करीब 20 वर्ष 5. नाम दुर्गेश सिंह पुत्र मुन्नीलाल उम्र करीब 25 वर्ष 6. राम किशन पुत्र जुल्ली अनुरागी उम्र करीब 28 वर्ष को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये ग्राम पहरेथा तालाब के किनारे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण उपरोक्त के कब्जे से मालफड़ 700 रूपये व जामा तलाशी से 400 रूपये तथा 52 अदद ताश पत्ते बरामद किये गये गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 93/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।