वृक्ष मित्र के रूप में प्रसिद्ध वरिष्ठ कवि रामलाल द्विवेदी प्रणेश ने किया वृक्षारोपण ।
1 min read

वृक्ष मित्र के रूप में प्रसिद्ध वरिष्ठ कवि रामलाल द्विवेदी प्रणेश ने किया वृक्षारोपण ।

चित्रकूट -विगत 8 वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलाल द्विवेदी प्राणेश कवि ने अपने स्वात सुखाय के लिएऔर वातावरण में गर्मी की वृद्धि न हो ,इसलिए ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे पीपल, बरगद ,पाकर ,नीम अशोक कनजी सागौन , जामुन आम , सहिज्न आमला कठसागौन आदि छायादार फलदार पौधे 10सितम्बर से 16सितम्बर तक लगवाएं हैं। यह वृक्ष सुरक्षित रहें इसलिए ज्यादा से ज्यादा ट्रिगार्ड भी लगवाते हैं और वर्ष पर्यंत सुरक्षा के लिए स्वयं और एक रक्षक भी नियुक्त करते हैं ।यह वृक्ष ज्यादातर देवांगना रोड कलेक्टरेट रोड एसपी आवास रोड तरौहा रोड परिक्रमा में बहरा के हनुमान जी बिरजा कुंड नादी के हनुमान जी इलाहाबाद रोड ब्यूर गांव चित्रकूट इंटर कॉलेज परिसर आदि जगहों में सौ से अधिक पेड़ लगवाए हैं। कवि प्राणेशजी इन्हें तैयार करने में पुत्र के बड़े होने जैसा सुख महसूस करते हैं जो समाज के लिए छाया देते हैं फल देते हैं और वर्षों लोगों को सुख की अनुभूति कराते हैं ।
साहित्यकार बंधुओं में डॉक्टर मनोज द्विवेदी उदयभान त्रिपाठी विक्रम नामदेव हरिमोहन आदि साहित्यकारो के प्रोत्साहन से संभव हो रहा है ।पुलिस कार्यालय के पास के पौध रोपण कार्य को एसपी महोदय ने भी प्रशंसा की है । वहां चाय वाले यूनुस खान और एटीएम वाले श्रीवास्तव जी पौधों कीताक राख में मदद करते हैं ।नादी में राजू रलिहा ,नरेंद्र मिश्राडाकिया, गिरधर तिवारी और मनोज यादव पौधों की रक्षा में तत्पर रहते हैंजिससे दर्जन भर पेड़ तैयार हो रहे हैं। इनसे पानी देने के लिए भी सहयोग मिलता है। सभी समाज के लोगों से आवाहन करता हूं कि वह भी कम से कम एक दो पेड़ जरूर लगाए ताकि वातावरण में गर्मी न बढ़ाने पाए और वर्षा भी होती रहे ।इस समाज के लिए बहुत बड़ा उपकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *