मंत्री ने महत्वपूर्ण 54 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
1 min read

मंत्री ने महत्वपूर्ण 54 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

चित्रकूट –कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जितिन प्रसाद द्वारा आज विधानसभा मऊ- मानिकपुर क्षेत्र के विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत करौहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में चित्रकूट में लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा 7367.27 लख रुपए की 54 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिसमें सखौहा चकोर मुस्तकिल मार्ग के सखौहा नाला पर सेतु एवं पहुंच मार्ग का लोकार्पण, मानिकपुर कल्यानगढ़ धारकुंडी संपर्क मार्ग पर वरदहा नदी पर दीर्घ सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास, मानिकपुर में बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) योजना के अंतर्गत स्वीकृत 8 कार्यों 14.150 किलोमीटर लंबाई के निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्राम कुई में गुहिया नदी/ नाला पर लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण, चित्रकूट में राज्य सड़क निधि के योजना अंतर्गत 38 कार्यों कुल लंबाई 60.86 किलोमीटर के निर्माण कार्य का लोकार्पण, चित्रकूट में जिला योजना के अंतर्गत एक कार्य लंबाई 0.400 किलोमीटर के निर्माण कार्य का लोकार्पण, एवं चित्रकूट में बुंदेलखंड विकास निधि राज्यांश योजना के अंतर्गत स्वीकृत चार कार्यों कुल लंबाई 4.40 किलोमीटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मंत्री जी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रयासों से प्रदेश में विकास का बहुमुखी कार्य प्रारंभ हुआ है उन्होंने कहा कि सरकार में प्रदेश में रोड़ों की कनेक्टिविटी बड़ी है एयरपोर्टों का भी संचालन बड़ा है जिससे कि यातायात में अशुविधा नहीं होगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जनपद चित्रकूट में विशेष फोकस रहता है। उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट पर्यटन के क्षेत्र में विशेष संभावनाएं हैं जिस पर मुख्यमंत्री कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल, माननीय विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

One thought on “मंत्री ने महत्वपूर्ण 54 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *