ललितपुर । जनपद में हो रही लगातार तेज बारिश से किसानों की फसल पूर्ण रूप से नष्ट होती नजर आ रही है। बेमौसम बरसात ने किसानों को मानो परेशानी में डाल दिया हे। बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की दशा काफी खराब होने की संभावना है। अपको बता दें कि जनपद ललितपुर में हो रही लगातार बारिश से किसानों के लिए बहुत अधिक नुकसान हो रहा है जिसके चलते विद्वान आचार्यों के द्वारा तिवारी ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड एजेंसी झांसी रोड़ पर यज्ञ कर सभी ने ईश्वर से विनम्र प्रार्थना कि विद्वानों ने कहा कि 10 दिन के लिए जनपद में बरसात रुकना अति आवश्यक है समय को देखते हुए किसान बंधु अपनी जीविका के लिए अपनी फसल मंडी तक ला सके व परिवार जनों के लिए सुख समृद्धि,बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा हेतु आर्थिक व्यवस्था कर सकें इसके लिए आवश्यक है कि किसी भी दशा में 10 दिन के लिए बरसात रुकना चाहिए।
जिसके चलते उन्होंने परम पिता परमात्मा से विनम्र प्रार्थना के साथ विगत 16 सितंबर दिन शनिवार को तिवारी ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड एजेंसी झांसी रोड पर विद्वान आचार्यों द्वारा प्रातः 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक पूजन,मंत्रोचार के साथ यज्ञ हवन का कार्यक्रम आयोजित किया। यज्ञ के दौरान विद्वानों ने कहा कि अन्नदाता जनपद के भाग्य विधाता किसानों के हित में बरसात का रुकना अति आवश्यक है ललितपुर जनपद में न्यू हॉलैंड एजेंसी झांसी रोड ललितपुर पर प्रोपराइटर रमाकांत तिवारी उनके परिवारजन, मित्र गण सभी एजेंसी के सहयोगियों द्वारा ईश्वर से दिनांक प्रार्थना कर धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।