Posted inझांसी

कटेरा थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर फूलमाला पहनाकर दी विदाई

रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा -शनिवार को थाना कटेरा परिसर में निवर्तमान थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा के थाना तोड़ी फतेहपुर स्थानांतरण होने पर आयोजित विदाई समारोह में थानाक्षेत्र से आये गणमान्य व्यक्तियों पत्रकारों द्वारा निवर्तमान थानाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर ससम्मान विदाई दी तथा उनके उत्तम कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की इस मौके पर
हरचरन विश्वकर्मा, रामभरोसे सोनी, मधुकरशाह बुन्देला, महेश कटैरिया, राजेन्द्र सिंह लारोंन, संजीव चतुर्वेदी, रूपेन्द्र राय, राजा पड़रा, अमित पड़रा, संजीव डेंगरे, कमल गौतम, लखन राय, दाऊ प्रजापति, अजय प्रकाश, योगेन्द्र यादव, अवध बिहारी नायक, जगपाल राजपूत, रामकुमार माते, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, महादेव भास्कर, दिनेश साहू, सतेन्द्र राय, अरविन्द्र आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial