चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई। जिला अधिकारी ने जिले में विद्युत की सप्लाई की प्रगति के बारे में जानकारी लिए एवं कहां की सहभागिता के अंतर्गत जो कनेक्शन दिए गए हैं उसकी मीटिंग किस प्रकार ली जाती है । उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि आप लोग आरसी जारी कर अपना कार्य खत्म कर लेते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए आप लोग संबंधित उप जिला अधिकारी व तहसीलदार के साथ समन्वय बनाकर बड़ी बकायेदारों की बिजली डिस्कनेक्ट कराएं । जिलाधिकारी ने विजिलेंस विभाग के कर्मचारी निर्देशित किया कि आप लोग वसूली के उद्देश्य कार्य नहीं करें किसी प्रकार किसी शिकायत नहीं आनी चाहिए इसमें ट्रांसपेरेंसी के साथ कार्य करें उन्होंने यह भी कहा कि बाद में किसी को फोन करके की जरूरत नहीं है जिलाधिकारी ने कहा कि ईसी को लेकर सरकार व बिजली विभाग की रेपुटेशन खराब होती है उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए की इसकी चेकिंग की जाती है इसी समय चेक की रिपोर्ट सही या गलत का रिपोर्ट बनाया जाए कहां की इसकी एक कॉपी मुझे भी प्रेषित करें उन्होंने यह भी निर्देश दिए की अनुपालन न होने की स्थिति में इसमें कार्रवाई की जाएगी । चोरी और अनियमितता व अन्य कार्यवाही के बारे में जानकारी लिए कहा कि कितने केस में सही पाया गया उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जहां सही पाया गया है उसकी भी सूची चेक कराएं। जिला अधिकारी ने अधीक्षण अभियंता से कहा कि जिसकी आरसी जारी करते हैं उसमें उनका डिस्कनेक्ट हुआ कि नहीं यह भी देखें उन्होंने कहा कि जो लोग अपने से बिजली कनेक्शन जोड़ लेते हैं उनके खिलाफ गंभीर धारा की अंतर्गत कार्यवाही कराएं। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को फोन जनता द्वारा आता है तो उसे उठाएं और सही बताएं कि बिजली कितनी समय में आएगी।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा, अधिशासी अभियंता राजापुर के के वर्मा, विजलेंस इंस्पेक्टर श्री नीरज यादव, अभियंता टेक्स्ट मीटर विभाग रामचंद्र पटेल, व विलीगं एजेंसी सहित सभी एसडीओ उपस्थित थे।
पारदर्शिता के साथ विद्युत विभाग करे कार्य – जिलाधिकारी
