कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का हुआ आयोजन।

चित्रकूट- द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में कैरियर काउंसिलिंग प्रोग्राम का आयोजन प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,जिसमें संस्थान की प्रतिनिधि के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीषा गर्ग ने छात्र-छात्राओं को चार्टर्ड अकाउंटेंट के क्षेत्र में किस तरह कैरियर बनाने का अवसर मिलता है इस बारे में उन्होंने करीब 2 घंटे लगातार छात्र छात्राओं को अपने सारगर्भित उद्बोधन से बच्चों को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए प्रेरित किया। उनका उद्बोधन बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी और जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल करने वाला सिद्ध होगा ।उन्होंने बहुत ही प्रभावी ढंग से बच्चों को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर देश के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए भी मार्गदर्शन किया ।मनीषा गर्ग चार्टर्ड एकाउंटेंट ने कहा कि यदि इच्छा शक्ति है तो बाधाएं किसी का मार्ग रोक नहीं सकती हैं ,यदि आप यह ठान लें कि हमें चार्टर एकाउंटेंट बनना है तो न आर्थिक आड़े आएगी और न ही कोई बाधा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी छात्र के समक्ष पढ़ाई के समय आर्थिक संकट आएगा तो वह किसी न किसी तरह उस छात्र को मदद दिलाने का भी काम करेंगी ।उनका कहना है कि चित्रकूट जैसे पिछड़े क्षेत्र से भी युवक युवतियां चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें ,उनकी यह हार्दिक अभिलाषा है । इसलिए वह छात्र-छात्राओं को लगातार कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित कर आगे बढ़ाने और मार्गदर्शन देने का काम कर रही हैं । प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि यह प्रोग्राम यहां के छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। छात्र छात्राएं चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर भी अपना कैरियर बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे। इसके लिए उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीषा गर्ग का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी इसी तरह बच्चों को मार्गदर्शन देते रहें । इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं व्यवसायिक प्रवक्ता उप प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी शंकर प्रसाद यादव शक्ति प्रताप सिंह तोमर तथा कक्षा 11 व 12 वाणिज्य एवं व्यावसायिक वर्ग के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। करियर काउंसलिंग प्रोग्राम के आयोजन में स्मार्ट फिल्म प्रोडक्शन के जीतू सिंह वीरेंद्र का भी सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial