Posted inचित्रकूट

वृहद रोजगार मेले से युवाओं के तरक्की के खुलेंगे द्वार – आर०के०पटेल

चित्रकूट –एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन सांसद (बांदा-चित्रकूट) एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकूट इण्टर कॉलेज, कर्वी चित्रकूट में आयोजन किया गया । इस रोजगार मेले में Quess Crop Pvt. Ltd & शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में 600 के लगभग अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें तकनीकी और गैर तकनीकी सम्मिलित है। कुल 207 अभ्यर्थी चयनित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी, अध्यक्ष जिला कॉपरेटिव बैंक पंकज अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर इत्यादि अतिथियों ने चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार ऑफर लेटर का वितरण किया गया।

इस मौके पर पी0सी0 शर्मा जिला सेवायोजन अधिकारी मंच का संचालन किया सांसद ने अभ्यर्थियों से कहा कि जनपद में अगामी आने वाले समय में उनके माध्यम से इस प्रकार के रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा यदि किसी कारण वश किसी अभ्यर्थियों का चयन नही होता है, तो वह अन्य माह आयोजित रोजगार मेले में साक्षात्कार देकर चयनित हो। यहा पर कम्पनियां आयी हुई हैं जो चयनित होते हैं वे सभी जल्द से जल्द वहां पर जाकर ज्वाइन करें तरक्की में आपना योगदान दे ।

कार्यक्रम के दौरान चित्रकूट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कवि डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान, अरुणेन्द्र शुक्ला एम0आई0एस0 मैनेजर विभोर शुक्ला एमजीएन फैलो, उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial