बांदा बिग /ब्रेकिंग
यूपी के बांदा में स्वास्थ्य ब्यवस्था का बुरा हाल, एक्सीडेंट के बाद पहले रोड पर फिर अस्पताल पर तडपता रहा घायल, फोन करने के लगभग आधे घंटे तक नही पहुंची ऐंबुलेंस, निजी वाहन से घायल को पहुंचाया अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन में इमर्जेंसी में ड्यूटी पर नही मिले डाक्टर, सीएचसी प्रभारी डा. हेमंत विसेन ने नहीं उठाया फोन,फारमासिस्ट को फोन करने पर पहुंचे डाक्टर
✍️ जिला बांदा से वीरों संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन