लैब बनने के बाद लगभग 118 टेस्ट एक ही जगह हो सकेंगे
चित्रकूट –प्रदेश के 23 जनपदों में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब तथा ब्लॉक स्तर पर 87 बी॰पी॰एच॰यू॰का शिलान्यास माननीय डॉक्टर मनसुख मांडविया जी, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री भारत सरकार द्वारा आगरा से वर्चुअल शिलान्यास किया गया। जनपद चित्रकूट के ब्लॉक राम नगर में बीपीएचयू शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के 23 जनपदों में आज आई॰पी॰एच॰एल॰ का शिलान्यास किया गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बीपीएचयू का निर्माण कार्य लगभग 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा । इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक एवम समस्त स्टाफ एवम आशाएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी0आर0 रतमेले , अधीक्षक डॉ0 शैलेन्द्र सिंह, कार्यदायी संस्था यू पी आर एन एस एस के प्रतिनिधि, इंजी0गौतम व जे0ई0 अनूप जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर0के0करवरिया, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक चंद्र प्रकाश एव सीएचसी के समस्त स्टाफ एवम आशाएं तथा स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।