विकास जन कल्याणकारी योजनाओं पर तेज गति से काम करके मॉडल विकासखण्ड बनाना मेरा लक्ष्य-साहिल गोयल
1 min read

विकास जन कल्याणकारी योजनाओं पर तेज गति से काम करके मॉडल विकासखण्ड बनाना मेरा लक्ष्य-साहिल गोयल

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। विकासखण्ड गुरसरांय में आखिरकार 2माह के अंतराल पर जिला से तीसरे युवा खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय साहिल गोयल की स्थाई रूप से तैनाती कर दी गई है 15 सितंबर शुक्रवार को नव नियुक्ति खण्ड विकास अधिकारी साहिल गोयल ने संक्षिप्त पत्रकार वार्ता दौरान बताया शासन की विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर शत-प्रतिशत काम हो और जन कल्याणकारी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले तब ही हमारा कर्तव्य पूरा होगा इसको लेकर विकास से जुड़े सभी स्टाफ और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास का पहिया तेजी से दौड़े सभी लोग युद्ध स्तर पर काम करेंगे उन्होंने बताया तालाबों को गहरीकरण और नए लुक के साथ पक्के घाट और लाइटिंग,वृक्षारोपण कर उसके रखरखाव से हम जहां जल संरक्षण के लिए बेहतर साधन पा सकते हैं वही गांव में सफाई और यह तालाब,लाइटिंग,आवागमन के बेहतर रास्ते बनाकर एक मॉडल गांव के रूप में पूरे विकासखण्ड क्षेत्र में काम करके विकासखण्ड क्षेत्र की तस्वीर बदल सकते हैं और यहां के लोगों को शासन द्वारा संचालित कई रोजगार योजनाएं जो संचालित है उनका लाभ दिलाकर किसान, महिलाओं,पुरुषों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई मुहिम छेड़ेंगे खण्ड विकास अधिकारी साहिल गोयल ने बताया हर काम में पूरी पारदर्शिता और समय सीमा भीतर काम करने का मेरा प्रयास रहेगा।

640 thoughts on “विकास जन कल्याणकारी योजनाओं पर तेज गति से काम करके मॉडल विकासखण्ड बनाना मेरा लक्ष्य-साहिल गोयल

  1. buying from online mexican pharmacy [url=http://mexicanpharm24.cheap/#]Mexican pharmacy ship US[/url] buying prescription drugs in mexico online

  2. best online pharmacy india [url=https://indianpharm24.pro/#]Pharmacies in India that ship to USA[/url] india online pharmacy

  3. best online pharmacies in mexico [url=https://mexicanpharm24.cheap/#]mexico pharmacy cheap[/url] purple pharmacy mexico price list

  4. buying prescription drugs in mexico [url=https://mexicanpharm24.cheap/#]mexico pharmacy[/url] mexico drug stores pharmacies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *