विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत खरौली पर बने सामुदायिक शौचालय 6 वर्षों से पड़ा बंद
बांदा – विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत खरौली पर बने सामुदायिक शौचालय 6 वर्षों से बंद पड़ा है ग्रामीणों ने बताया कि आज तक ना सामुदायिक शौचालय खोला गया है ना ही यहां कोई आया और वहां ना तो पानी की टंकी है ना ही नल की टोटी ना कोई केयरटेकर वहां जाता है वही कागज पर देखा जाए तो प्रधान जी और सचिव प्रमोद कुमार की बड़ी मेहरबानियां है केयरटेकर शकुंतला देवी W/Fहरिमोहन कोई ड्यूटी नहीं फिर भी पेमेंट धड़ल्ले हो रहे है पेमेंट इस प्रकार है
दिनांक 10-7-2021रुपया27000
दिनांक12-1-022रुपया27000
दिनांक10-5-2022रुपया27000
दिनांक14-9-022रुपया18000
दिनांक7-1-023रुपया12000
दिनांक2-3-023रुपया12000
केयरटेकर घर में बैठा है पर सचिव साहब की मेहरबानियां अब देखने वाली बात यह होगी की जो ग्रामीणों ने बताया कि आज तक हमारे यहां सामुदायिक शौचालय ना खोल गया है ना कोई आया है फिर भी पेमेंट हो रहे हैं यह है विकास खरौली ग्राम पंचायत का
जिला बांदा से ब्यूरो संतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट बुंदेलखंड बुलेटिन