ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट -मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज मऊ नगर पंचायत के डाक बगला मोहल्ले वा विकास खंड पहाड़ी के उद्घाघटा कनकोटा की ग्राम पंचायत में बांदा – चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल द्वारा प्रत्येक परिवार के आंगन की मिट्टी अमृत कलश में एकत्र कराकर अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई
आजादी के अमृत काल में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत माता की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का है
सांसद आरके सिंह पटेल जी ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा भारत देश G 20 की अगुवाई कर रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी के अगुवाई में देश के वैज्ञानिक चंद्रयान 3 का सफल परीक्षण कर विश्व पटल प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं हमारे डॉक्टर ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में देश के नागरिकों को वैक्सीनेशन कराकर उनकी जान बचाने का कार्य किया। तथा विदेशों में भी टीका निर्यात किया गया
हमारे देश में आजादी के 75 वर्षों बाद शहीदों के नाम पर शीलाफलकम लगाकर देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को मोदी जी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य कर रहे हैं सांसद आरके सिंह पटेल ने में शीलाफलकम का लोकार्पण किया तथा अमृत सरोवर के किनारे 75 वृक्षों को रोपित किया
अमृत काल के अवसर पर पांच प्राण की शपथ दिलाई गईl जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुट, नागरिकों के कर्तव्य का भाव की शपथ सभी ने ली सांसद पटेल ने बताया कि गांव से एकत्र की गई मिट्टी से ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण होगा तथा देश की राजधानी दिल्ली में प्रत्येक विधान सभा 8000 पेड़ो से अमृत वाटिका का निर्माण होगा इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव जी ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में भारत दुनिया के अग्रिम पंक्ति पर नजर आ रहा है हम जल्द ही विश्व गुरु बनेंगे हमारी केंद्र की सरकार व प्रदेश की सरकार तथा जिला प्रशासन लगातार विकास की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी जी विनीत द्विवेदी डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता देव त्रिपाठी जी जिला पंचायत सदस्य मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश बालाजी मंडल अध्यक्ष भाजपा योगेंद्र सिंह विजय बहादुर सिंह स्वयं प्रकाश मिश्रा रामचंद्र वर्मा मधुरेंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद शुक्ला ग्राम प्रधान रायपुर देवनारायण शक्ति प्रताप सिंह तोमर राजकुमार त्रिपाठी शिवाकांत पांडेय सहित सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे