यूपी एमपी के डीएम और एसपी ने मेला क्षेत्र के व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
1 min read

यूपी एमपी के डीएम और एसपी ने मेला क्षेत्र के व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

 

ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि

चित्रकूट -भाद्रपद (भदई) मास की अमावस्या मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला सतना (मध्यप्रदेश)जिलाधिकारी अनुराग वर्मा एवं सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने राष्ट्रीय रामायण मेला, रामघाट आदि जगहों पर भ्रमण कर मेला में लगे जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुरक्षा बल व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
जिलाधिकारी ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि आज भदई मास की अमावस्या मेला का पर्व है मेला को सकुशल संपन्न करवाना हम आप सब का दायित्व है उन्होंने सभी से कहा कि कोई भी प्रतिस्थानी जब तक न आ जाएं तो वह संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। उन्होंने सुरक्षा में लगी सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट और परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुचारू रूप चलतीं रहें किसी भी श्रद्धालु को मेला परिसर में एवं मेला क्षेत्र में गंदगी का सामना न करना पड़े कहीं भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए नहीं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मेला भ्रमण के दौरान राजापुर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा, कर्वी सदर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *