Posted inझांसी

कप्तान ने अपराधियों के विरुद्ध बजाया घंटा,पुलिस ने माल सहित पकड़ा घंटा चोर

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)।आखिरकार झांसी पुलिस कप्तान राजेश एस ने अपराधियों के विरुद्ध घंटा बजाकर एलान किया तो डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया की देखरेख में गुरसरांय थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह की पुलिस टीम 13 सितंबर बुधवार को पूरी तरह अपराधियों को ऑल आउट करने में जुट गई और बुधवार का दिन सुरेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष के लिए जहां शुभ रहा वहीं इसे भोलेशंकर की कृपा ही कहेंगें कि गुरसरांय थाना अंतर्गत भसनेह गांव में शिवालय मन्दिर पर चोरों ने शिवालय पर टंगे घंटे को ही चोर बदमाशों ने अपना निशाना बनाकर घंटा चोरी कर ली भसनेह गांव के लोग जब मन्दिर पूजा करने गए तो वहां घंटो को गायब देख आश्चर्यचकित हो गए और इसकी सूचना थाना गुरसरांय में दी गई और गुरसरांय पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 216/23 धारा 379/411 भादवि के तहत दर्ज कर लिया उधर पुलिस कप्तान राजेश एस का बदमाशों को ऑल आउट फरमान के तहत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने समय गवाएं बिना एक पुलिस टीम गठित कर जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करने में लगा दी और ज्यों ही पुलिस टीम भसनेह गांव उक्त मन्दिर पर पहुचीं और सभी एंगल पर तेज गति से नजर दौड़ाते हुए कार्यवाही में जुटीं हुई थी वहीं कुछ संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर पड़ी उसी दिशा में पुलिस ने आगे बढ़कर कार्यवाही की तो भसनेह गांव का ही एक अभियुक्त रामगुलाम अहिरवार पुत्र भुगन अहिरवार उम्र 43 वर्ष पर पड़ी और उससे पूछताछ करने पर उसकी गतिविधियां संदेहात्मक पाई गई पुलिस ने थोड़ी सख्ती से पूछताछ की तो उसने घंटा चोरी का पूरा राज उगल दिया और चुराए गए माल मन्दिर के घंटे को उसकी निशानदेही पर बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गुरसरांय पुलिस की टीम की ओर से सब इंस्पेक्टर जगतनारायण,कांस्टेबल अनुराग शुक्ला,धर्मेन्द्र द्विवेदी,जितेन्द्र दोहरे आदि पुलिस टीम की उक्त घटना पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial