टहरौली – तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढुरबई के सेमरी अहिरन गांव में सड़क दलदल मय होने के कारण वहां के निवासी परेशान हो रहे है, ग्राम बासी सुभाष चंद्र अहिरवार ने बताया कि रोड से करीब 4500 मीटर की सड़क कीचड़ के कारण बहुत खराब है जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और अगर किसी ग्राम बासी का स्वास्थ्य भी खराब होता है तो वह स्वास्थ्य केंद्र भी नहीं जा सकता। यही सड़क सेमरी अहिरन की मुख्य सड़क है।
चुनाव के टाइम पर ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा कई प्रकार के वादे किए गए थे। चुनाब के समय आम जनता को इस तरह ठगा गया कि हम आपके लिए और आपके गांव के विकास के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं अगर मैं विधायक बनता हूं तो मैं आपको हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। बो विधायक जो विकास वाले तो वादे करते हैं लेकिन अपना वादा पूरा नहीं करते बो अब जनता से दूर है। और ग्राम प्रधान का क्या चुनाव गया तो विकास गया आगे जब आएगा चुनाव तो सोचेंगे ।
विकास की ओर बड़े-बड़े वादे करने वाले अब चुप है।
वहीं एक दादा जी ने बताया कि सड़क न होने के कारण कई परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
ढुरबई ग्राम पंचायत के सेमरी अहिरन गांव में दलदल बनी सड़क
