Posted inझांसी

अलग-अलग घटनाओं में चकमा देकर भाग रहे बदमाशों को गुरसरांय पुलिस ने दबोचा, अपराधियों में हड़कंप

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस का सख्त फरमान पूरी तरह अपराध मुक्त और कानून व्यवस्था को चौकस रखने के लिए आज डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र प्रताप सिंह की गुरसरांय पुलिस टीम द्वारा दिन-रात करके 24 घंटे के भीतर लंबे समय से पुलिस और जनता के साथ आंख मिचौनी का खेल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 13 सितंबर 2023 को मुकदमा अपराध संख्या 154/23 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना गुरसरांय जिला झांसी से संबंधित अभियुक्त प्रदीप कुमार पांचाल पुत्र बलवीर निवासी ग्राम सिया थाना ककरवई जिला झांसी उम्र 21वर्ष हाल निवासी मण्डी गेट नंबर 2 के पास मड़ोरी कस्बा व थाना गुरसरांय झांसी को मुकदमा अपराध संख्या 166/23 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना गुरसरांय को गिरफ्तार किया है वहीं दूसरी ओर दूसरे अभियुक्त रवि बरार उर्फ हरी मोहन पुत्र हरीशरण निवासी ग्राम माधौपुरा भसनेह थाना गुरसरांय जनपद झांसी उम्र 21वर्ष को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में ग्राम भसनेह थाना गुरसरांय के रहने वाले राम सहाय अहिरवार पुत्र गुन्दी ने 11 जुलाई 2023 को थाना गुरसरांय में मुकदमा अपराध संख्या 166/23 धारा 363,366 आईपीसी थाना गुरसरांय जिला झांसी पंजीकृत किया था जबकि 29 जून को उषा देवी पत्नी अवध किशोर सोनी निवासी मोहल्ला परकोटा कस्बा व थाना गुरसरांय जिला झांसी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 154/23 धारा 363,366 आईपीसी थाना गुरसरांय जिला झांसी पंजीकृत किया गया था उक्त दोनों गंभीर मामलों में दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने अपने द्वारा फैलाएं खुफिया तंत्रों द्वारा मिली सटीक सूचना पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर संबंधित न्यायालय भेज दिया गया है‌ तो दूसरी ओर गुरसरांय पुलिस ने आज गुरसरांय के मुख्य मार्गो पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर कई वाहनों की चेकिंग की और गैर कानून तरीके से चल रहे वाहनों पर चालान किया गया आज की पुलिस कार्रवाई से खासतौर से अपराधियों में हड़कंप मचा रहा आज गिरफ्तार करने वाली गुरसरांय पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह,सब इंस्पेक्टर अंकित पवार,सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विवेक पाल और श्याम सुंदर सहित गुरसरांय पुलिस टीम सम्मिलित रही।

ऑपरेशन त्रिनेत्र में क्षेत्राधिकारी ए०के०चौरसिया का विशेष फोकस

गरौठा सर्किल क्षेत्र के थाना गुरसरांय,कोतवाली गरौठा,एरच,ककरवई सहित गरौठा सर्किल में ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा अधिक से अधिक नगर,टाउन,ब्लॉक,गांव, प्रमुख,सार्वजनिक,स्थानों, ब्यवसायिक,प्रतिष्ठानों,बाजारों, बैंकों,विद्यालयों आदि जगह लगाकर अपराधों में तत्काल नियत्रंण किया जा सके इसको लेकर लगातार कस्बा से लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों आम जनता के साथ बैठक कर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने पर फोकस किया जा रहा है जिसके तहत बामौर ब्लॉक मुख्यालय पर डिप्टी एसपी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया और खण्ड विकास अधिकारी,ब्लॉक प्रमुख चन्द्रभान अहिरवार सहित सभी गांव के ग्राम प्रधान मौजूद रहे और गरौठा सर्किल में जिसके नतीजे भी अच्छे आने लगे हैं गुरसरांय थाना क्षेत्र में 13 सितंबर को 15 सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए जबकी इसके पहले दो सौ कैमरे लगवाए गए हैं वहीं दूरदराज क्षेत्र मोतीकटरा आदि क्षेत्रों में कैमरा लगवाए जाने के प्रयास किएं जा रहे हैं ताकि पूरा गरौठा सर्किल अपराध मुक्त हो सके और पूरे क्षेत्र में चार सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं क्षेत्राधिकारी ए०के० चौरसिया ने अभिभावकों से आग्रह किया है की वह है अपने बच्चों को बिना हेलमेट के वाहन ना दें और कम उम्र के बच्चों को बिल्कुल भी वाहन ना दे ताकि किसी भी दुर्घटना अनहोनी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial