जिलाधिकारी द्वारा किए कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन
1 min read

जिलाधिकारी द्वारा किए कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

रिपोर्ट -कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । आयुष्मान भवः कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी, माननीय एमएलसी श्री जितेंद्र सिंह सेंगर, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया एवं जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस अवसर पर सभी माननीयों एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस अभियान से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर वहां पर उपस्थित जनसभा को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा आयुष्मान भवः कार्यक्रम के दिल्ली से किये गए शुभारम्भ का सजीव प्रसारण किया गया तथा जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत सभी हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर हर शनिवार को तथा हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर रविवार को आयुष्मान मेला लगाया जाएगा। इसके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा तथा लोगों को रक्तदान एवं अंगदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड जनरेट किए जाएं और सभी नागरिकों की ABHA ID जनरेट की जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आसाराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी.के. चौहान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

One thought on “जिलाधिकारी द्वारा किए कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *