ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट
चित्रकूट -पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत पथरा-मानी ग्राम पंचायत के पिपरोदर प्राथमिक विद्यालय का कीच़ड युक्त रास्ते से गुजरते देश का भविष्य कहें जानें वाले नौनिहाल। भारत सरकार योजना अन्तर्गत हर जल योजना जल जीवन मिशन के ठेकेदारों द्वारा गांव की गलियों में पाइप लाइनों को बिछाया जा रहा जिससे ग्राम पंचायतों में बनी सीसी रोड एवं इटरलाकिग खड़ंजा को ध्वस्त करके पाइप लाइन डाली जा रही है ठेकेदारों के द्वारा रास्तों को सही नहीं कराया जा रहा जिससे एक हफ्ते से रुक रूक कर हों रहीं बारिश ने गांव की गालियों को कीचड़ युक्त बना दिया है विद्यालय आने जाने वाले बच्चो के साथ ही साथ ग्रामीणों को कीचड़ युक्त रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के आदेशों का अधिकारियों ने आज तक नहीं करवाई गई गांव की बड़े पैमाने में खराब हुई रोड़ो को।