जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बन रही पानीं टंकी एवं बाउंड्री वॉल में ठेकेदार के घटिया सामग्री लगाकर सरकारी धन को लगा रहा है ठिकाने

ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट

पहाड़ी (चित्रकूट ) पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कलवारा बुजुर्ग में जल जीवन मिशन योजना का ठेकेदार पूर्व से निर्माण अधीन बाउंड्री वालों को नाम मात्र का पुराने ईंट से घटिया मानक विहीन कार्य करवा कर शासकीय धन को जल जीवन मिशन के अधिकारियों के मिली भगत एवं खाऊ कमाउ नीति से सरकारी धन को बंदर बांट करते हुए ठिकाने लगाने का कार्य कर रहा है। ग्रामीण अनिल राजपूत राजकरण यादव रामविलास बाबूलाल राजू भगवानदीन चुन्नीलाल राजपूत आदि ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के नए एस्टीमेट से हटकर पूर्व से निर्माणाधीन पानी टंकी के पास पहले से बने बाउंड्री वॉल के कार्य को नये दिखाते हुए पूर्व से पड़े बीम वा निर्माण बाउंड्री वाल में पुराने ईट एवं घटिया सामग्री से बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा घटिया मानक विभिन्न सामग्री का उपयोग किया जा रहा है कई बार ग्रामीणों ने एस्टीमेट के अनुसार कार्य करने का अनुरोध किया तो ठेकेदार द्वारा अभद्रता जनक व्यवहार करते हुए कह रहे हैं कि जहां शिकायत करना हो कर दो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता क्योंकि जल जीवन मिशन के कार्य ऐसे ही कराए जाते हैं। वही पुराने बाउंड्री वॉल में पुराने ईट एवं चिनाई छपाई का कार्य लगातार कराया जा रहा है। अब देखना है की घटिया मानक विहीन एस्टीमेट से हटकर पुराने सामग्री का इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial