डीएम के अथक प्रयासों से धर्म नगरी चित्रकूट की दिन-दिन बदल रही है तस्वीर।
1 min read

डीएम के अथक प्रयासों से धर्म नगरी चित्रकूट की दिन-दिन बदल रही है तस्वीर।

ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में धर्म नगरी चित्रकूट को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के द्वारा लगातार कराएं गये विकास कार्यों की वजहों से नया कीर्तिमान स्थापित करने में अग्रसर

चित्रकूट। दीपावली की तरह सबसे बड़े भदई अमावस्या मेला में आने वाले श्रद्धालुओं ,पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों के आकर्षण के लिए तथा मेला क्षेत्र को आकर्षित बनाने के लिए अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी/ जिला अधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा नई पहल की जा रही है। जिलाधिकारी ने चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद अंतर्गत प्रमुख चौराहों को खूबसूरत लाइटों से सजाया जा रहा है जहां से तीर्थ यात्रियों को चित्रकूट की ओर प्रवेश करना है ऐसे छ: स्थान चिन्हित किए गए हैं उन जगहों पर तीन एलईडी गेट जो भक्ति पर आधारित होंगे और तीन कपड़े के जो आकर्षक लाइटों से युक्त गेट बनाए जा रहे हैं‌। तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद द्वारा बेडीपुलिया चौराहा यूपीटी चौराहा बेडीपुलिया में बने धनुष बाण वाले प्रवेश द्वार को भी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है , इसके बाद रामघाट, टेंपो स्टैंड, शिवरामपुर, पटेल तिराहा ,धनुष चौराहा आदि स्थानों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाने का काम किया जा रहा है इस बार जो तीर्थ यात्री श्रद्धालु चित्रकूट आएंगे उन्हें चित्रकूट बहुत ही आकर्षित करने वाला दिखाई देगा । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा अयोध्या की तरह चित्रकूट को भी सजाने का काम किया जा रहा है ,बहुत ही अनोखे अंदाज में प्रमुख चौराहों व चित्रकूट प्रवेश द्वारों को सजाकर खूबसूरती प्रदान की गई है । बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा अयोध्या की तरह चित्रकूट के विकास के लिए चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद का गठन किया गया है जिसके जिलाधिकारी अभिषेक आनंद मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वह चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र को खूबसूरत बनाने का सपना संजोए हुए हैं उन्होंने यहां पर विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए चित्रकूट का विकास करने का मन बनाए हुए हैं । वह दिन दूर नहीं जब यहां विदेशी पर्यटक भी बहुतायत संख्या में नजर आएंगे । चित्रकूट अब किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं रहेगा भदई अमावस्या मेला में ही चित्रकूट कुछ अलग अंदाज में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र दिखाई पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *