जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला मामना का औचक किया निरीक्षण
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कान्हा गौशाला मामना का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ई ओ नगर पालिका, महोबा अवधेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में खरंजा एवं वृक्षारोपण का कार्य जल्द से जल्द कराया जाये। उन्होंने गौशाला में गोवंशों हेतु भूसा, हरा चारा, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था देखी। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में पशुओं को गुड़ व हरा चारा खिलाया तथा गौशाला में कदम्ब का पेड़ भी लगाया। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पशुओं की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग की जाए तथा समय-समय पर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके इलाज भी किया जाए।उन्होंने ई ओ नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि भूसा का ज्यादा से ज्यादा इंतजाम किया जाए। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा सहित नगर पालिका महोबा के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Wow, awesome blog format! How long have you been blogging for?
you make running a blog glance easy. The total glance of your site is fantastic,
as well as the content! You can see similar here sklep internetowy
Outstanding feature