कटेरा (झांसी) । कस्बा कटेरा में आगामी ऐतिहासिक मेला जलविहार महोत्सव को लेकर सोमवार को थाना कटेरा में पुलिस और गणमान्य व्यक्तियों पत्रकारों के बीच शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ कटेरा थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धर्मगुरुओं की मौजूदगी में नगर पंचायत के चेयरमैन व पार्षदों सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मेला जलविहार महोत्सव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसमें थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने मेला जलविहार महोत्सव को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में मनाने की अपील की। बैठक में बताया कि मेला महोत्सव में अराजक तत्वों पर पैनी नज़र रहेगी। मेला परिसर सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरा से लैस किया जाएगा। मेला परिसर में बेबजह वाहन न घूमे वाहनो के लिए नगर पंचायत से पार्किंग स्थल बनाने की व्यवस्था करायी जायेगी थानाध्यक्ष ने मेला महोत्सव को लेकर धर्मगुरुओं व नागरिकों से सुझाव भी लिए। बैठक में बताया गया कि मेला जलविहार महोत्सव का शुभारंभ भादों माह की ग्यारस तिथि को देव दर्शन से शुरुआत होती होती है। जहाँ नगर के विभिन्न मंदिरों में ठाकुरजी व पांडालों में गणेश प्रतिमाओं की की झांकी दर्शन के लिए लोग दूर दराज से आते है। इसके बाद द्वादश की रात्रि वर्ष भर में एक बार ठाकुर जी व गणेश प्रतिमाएं विमान में बैठकर नगर में भ्रमण करते विहार को निकलते है। जहाँ नन्द सागर तालाब पर भगवान का जल में विहार करवाया जाता है। इसके बाद थानाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने ठाकुर जी के विहार को लेकर नंदसागर तालाब का निरीक्षण किया। बैठक में राधागोविन्द पाण्डेय, हरचरन विश्वकर्मा, रामभरोसे सोनी, नवल पुजारी, मुन्ना पुजारी, महेश कटैरिया, संजीव डेंगरे, अजय प्रकाश पाण्डेय, राजकुमार जैन, बच्चीलाल यादव, दाऊ प्रजापति, जितेन्द्र साहू, नीतेश सोनी, शिवशंकर सोनी, वीरेन्द्र नामदेव, मनोहर पंडा, शैलेश सोनी, शहीद अहमद, नीरज सोनी, लालाराम अहिरवार, योगेंद्र यादव , रामचरन, पार्षद अंकित गुप्ता, कमलेश पंडा ,पवन अहिरवार,कालका प्रसाद, प्रताप सिंह चौहान, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, महादेव भास्कर, दिनेश साहू, सतेन्द्र राय, अरविंद्र आर्या,कस्वा इंचार्ज दुष्यंत कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा