Posted inझांसी

कटेरा पड़रा रोड पर बने गड्ढे में बिस्कुट से भरी लोडर पलटी

कटेरा-आज कटेरा पड़रा मार्ग पर सुरई पुरा में दोपहर उस समय हादसा होते होते टल गया जब बिस्कुट से भरी आपे लोडर गाड़ी संख्या यू पी 93 सी टी 6351 सड़क पर जल भराव से बने गड्ढे में पलट गयी और ड्राइवर गाड़ी में फंस गया यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद कर ड्राइवर व हेल्पर को सकुशल बाहर निकाला तथा किसी तरह आपे को सीधा किया ड्राइवर ने अपना नाम राकेश कोरी निवासी बरुआसागर बताया वह बरुआसागर से बिस्कुट लादकर कटेरा सुरईपुरा में कवीर मंदिर के पास स्थित जगदीश डेंगरे की दुकान में उतारने जा रहा था की हादसा हो गया हालांकि ड्राइवर को हल्की सी चोटे आयीं गौरतलब हो की कटेरा नगर पंचायत के मुहल्ला सुरईपुरा में कबीर मंदिर के पास कटेरा से पड़रा जाने बाली सड़क पर महीनों से भरे पानी से गहरे गहरे गड्ढे बन गये हैं जिससे आये दिन राहगीर और स्कूली बच्चे गिर कर चोटिल हो रहे हैं लेकिन नगर पंचायत प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है ज्ञात हो की पड़रा रोड पर सुरईपुरा में सड़क के दोनों ओर मकानों का निर्माण हो जाने और पानी के निकास की कोई व्यवस्था न होने से बरसात का पानी सड़क पर जमा हो रहा है जिससे यह समस्या बनी हुई है कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से सम्बंधित विभाग एवं जन प्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण भी कराया गया लेकिन किसी के कान पर जूँ तक नहीं रेंगा लोगों का कहना है नगर पंचायत अध्यक्ष धनीराम डबरया से समस्या का निदान कराने की मांग की तो उनका कहना है की सड़क पी डब्लू डी की है हम क्या कर सकते हैं जबकि जनता ने जनप्रतिनिधि को इसलिए ही चुना है की वह जनता की ओर से जन समस्याओं को विभागों शासन प्रसाशन से हल कराएं जन प्रतिनिधि यह कह कर अपनी जिम्मेदारी से नहीं हट सकते की यह तो सड़क पी डब्लू डी की है या अन्य विभाग की है यदि नगर पंचायत सीमा के अंदर कोई समस्या है तो इसका नगर पंचायत प्रशासन वैकल्पिक तौर पर समाधान करा सकता है नगर पंचायत प्रशासन की इस अनदेखी का ही नतीजा है की बड़ा हादसा होते होते टल गया क्योंकि रोज उसी गड्ढे से होकर स्कूली बच्चों से भरी गाड़ियां निकलतीं हैं किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है लोगों का कहना है की यदि दस बीस ट्राली मोरम मिट्टी इस गड्ढे में भरवा दी जाय तो निकलने के लिए कुछ समस्या का समाधान हो सकता है
वहीं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी उमाकांत पटेल से इस बाबत दूरभाष पर बात की तो वह जानकर भी अनजान बन गए उनका कहना है की मुझे नहीं पता की कस्बा में कहां पानी भर रहा है हाल यह है की सभी जिम्मेदार मिल कर योगी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क नीति को पलीता लगा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial