कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । देर शाम जिलाधिकारी मृदुल चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह ने महोबा संरक्षण विकास समिति द्वारा आयोजित कजली मेला 2023 के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कजली महोत्सव 2023 के सफलतापूर्वक आयोजन किए जाने पर जनपद के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बुंदेलखंड क्षेत्र का अति प्राचीन मेला है, जोकि जनपद महोबा के इतिहास एवं सांस्कृतिक को दर्शाता है।
इस अवसर पर उन्होंने कजली मेला महोत्सव समिति सहित जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं कजली मेला के आयोजन से जुड़े समस्त अधिकारियों कर्मचारियों तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, उन्नतशील कृषकों, व्यापारियों एवं पत्रकार बंधुओं को शाल, मोमेंटो भेंट कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अपर्णा नायक के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।