अवैध कट्टा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार बिजावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शरद अग्रवाल जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /बिजावर/ छतरपुर जिले के एस पी अमित सांघी के निर्देशन मे बिजावर थाना प्रभारी शुनील शर्मा को जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अलीगंज निवासी पूर्व पार्षद हसन खान किसी बारदात को अंजाम देने के फिराक में कट्टा लिए घूम रहा है। बिजावर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए प्रधान आरक्षक रज्जन पांडेय, आरक्षक मयंक सिंह, आरक्षक प्रीतम, आरक्षक मुकेश, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश , को लेकर उक्त आरोपी के घर पर दविश दी जहां तलाशी के दौरान 315 बोर का एक अवैध कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी पर पूर्व से पांच आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं। पुलिस को इस आरोपी के विरुद्ध पूर्व से ही सूचना मिल रही थी कि यह आरोपी अपराध करने की फिराक में है। जिसे आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
Wow, wonderful blog layout! How lengthy have you been running a blog for?
you made blogging glance easy. The total glance of your website is fantastic, let alone the content material!
You can see similar here ecommerce