गरौठा झांसी के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुजान पुरा में सदियों से चली आ रही जन्माष्टमी को ग्राम वासी सभी धूमधाम से मनाते आ रहे हैं रीति रिवाज सहित छोटे-बड़े महिलाएं पुरुष बूढ़े-बड़े सभी रीति रिवाज सहित मनाते आ रहे हैं ग्राम सुजान पुरा में बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाती है गांव के सभी लोग बहुत ही खुश और उत्सक होते हैं और हमारे सुजान पुरा में जन्माष्टमी को कहा जाता है की कृष्ण भगवान का जन्म 12:00 बजे हुआ था कमेटी मेंबर मुकेश कुशवाहा बंटी जायसवाल अमर सिंह रानू बुंदेला दिनेश अहिरवार अभिषेक श्रीवास पंकज जयसवाल अरविन्द यादव और ग्राम के सभी वासी बहुत ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं
ग्राम सुजान पुरा में सदियों से चली आ रही जन्माष्टमी को ग्राम वासी सभी धूमधाम से मनाते आ रहे
