रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर थाना कटेरा में कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया इस मौके पर थाने को भव्य सजाया गया तथा श्रीकृष्ण भगवान की अद्भुत झांकी सजायी गयी थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने सपत्नीक हवन पूजन कर आरती की तथा जन्म उत्सव कार्यक्रम में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों ने शानदार भजन प्रस्तुत किये वहीं नगर पंचायत कटेरा के श्री श्री ठाकुर जी मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, श्री खकरी सरकार मंदिर, श्री श्री 1008 नर्सिंग भगबान मंदिर में भी विधि विधान के साथ श्रीकृष्ण जन्म उत्सव संपन्न हुआ और परंपरा के अनुसार श्री कृष्ण जन्म के बधाई गीत गाये गए महिला कांस्टेबल नेहा ने माँ अंबे जी का भजन मां तेरे नाम की ओढू चुनरिया नाचू बीच बाजार में प्रस्तुत किया इस मौके पर सब इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार, मनोज कुमार दीवान , कांस्टेबल हिमांशु सचान, ज्ञानेंद्र पटेल, रॉकी, महिला कांस्टेबल उर्मिला प्रजापति, स्वाती सहित पत्रकार महादेव भास्कर, सतेंद्र राय, अरविन्द कुमार आर्य आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया
कटेरा थाने में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
