सेनानी ग्राम सिमरधा में किया गया दही मटकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
गरौठा झांसी सेनानी ग्राम से सिमरधा मैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दही मटकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए जिसमें जसवंतपुरा निमगहना एवं सिमरधा की टीमों ने भाग लिया जिसमें जसवंतपुरा की टीम विजयी रही जीती हुई टीम को ग्राम प्रधान के द्वारा श्री कृष्णा की प्रतिमा एवं टीम के सभी सदस्यों को शील्ड एवं उपहार स्वरूप राशि देकर सम्मानित किया गया
दही मटकी प्रतियोगिता के उद्घाटन करता के रूप में श्री नरेंद्र राजपूत ग्राम प्रधान सिमरधा एवं श्री धर्मेंद्र तिवारी के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा कहा गया कि सेनानी ग्राम सिमरधा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की अवसर पर निरंतर यह प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष किया जाता है और निरंतर जारी रखा जाएगा
Taxanes and anthracyclines have been reported to be responsible for 20 and nearly 30 of radiation recall reaction, respectively 3 where can i buy priligy in usa However, women with breast cancer are vulnerable to develop metastatic diseases during the early stage 1, 2