रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय/पूँछ (झांसी)।माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस के दिशा निर्देश में मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत थानाध्यक्ष पूँछ अरुण कुमार तिवारी ने राजदुलारी इंटर कॉलेज ग्राम सिकंदरा पूँछ जिला झांसी में विद्यालय में जा कर छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के तहत विद्यार्थियों एवं बच्चियों को एकत्रित कर उन्हें सरकारी योजनाओं जैसे पीएम उज्जवला योजना,वृद्धा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,पीएम मातृ वंदना योजना,यूपी कोप,साइबर क्राइम आदि एवं विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 181,102,108,112,1076,1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी वही उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनकी सुविधाओं हेतु पिंक कार्ड भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर महेशचंद्र,महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह,महिला कांस्टेबल रुक्मणी शर्मा सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।