रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा
कटेरा : बीते बुधवार की रात लगभग करीब 2 बजे खिरक बखतिया में घर के आँगन से निकली ग्यारह हजार वोल्टेज की लाइन का तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आने से संतोष अहिरवार की पालतू गाय की मौत हो गयी तथा ग्रामीण का पूरा परिवार दहशत में आ गया आनन फानन में विद्युत विभाग को खबर कर लाइन को बंद कराया गया ग्रामीण संतोष अहिरवार का कहना है की 11 हजार वोल्टेज की लाइन का तार ढीले होने तथा तारों में गार्डिंग न होने के कारण यह हादसा हुआ है खबर मिलते ही जे ई सुभाष कुमार सुबह मौके पर पहुचे तो ग्रामीणों ने आक्रोश जताया तथा कहा की बिजली लाइन पर सुरक्षा के सभी मानक पूर्ण किए जाएं जिस पर जे ई सुभाष कुमार ने तत्काल एस्टीमेट बनाया और गार्डिंग कराने का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने लाइन जोड़ने दी
इस मौके पर पृथक राज्य की मांग कर रहे योगी सत्य नाथ जी, संतोष, राकेश संतराम विनोद धनीराम जमुना यादव प्रिंस सोनी अतुल हेमंत कल्लू दाऊ सुधीर कैलाश गुड्डी जयकुमार भगवती पार्वती आदि लोग मौजूद रहे
ग्यारह हजार वोल्टेज लाइन का तार टूटा गौवंश की मौत
