श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में सजाई गईं आकर्षक झांकियां भक्तों ने बधाई गीतों की दी प्रस्तुति
1 min read

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में सजाई गईं आकर्षक झांकियां भक्तों ने बधाई गीतों की दी प्रस्तुति

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।नगर के विभिन्न मंदिरों में जगह-जगह आकर्षक झांकियां सजाई गई ।भक्तों ने भजन कीर्तन के माध्यम से देर रात तक जागरण किया।
थाने के सामने स्थित शिवालय में आकर्षक झांकी सजाई गई। वहीं बाजार के प्राचीन गोविंद जी मंदिर में ,गढ़ा मंदिर में लीला पुरुषोत्तम की झांकी सजाई गई। टीचर्स कॉलोनी के संगीत कला कुंज में बाँके बिहारी लाल की आकर्षक झांकी सजाई गई ।जिसमें भक्तों ने भजन कीर्तन कर भाव विभोर किया।
कार्यक्रम में संगीत गुरु पं परशुराम पाठक, अंकित पटेल, प्रमोद गोस्वामी ,सरजू शरण पाठक, देवेंद्र सिंह घोष ,प्रमोद गोस्वामी ,विवेक बरसैया,अंकुल पटेल परमलाल पांचाल ,वैष्णवी पाठक ,बृजेंद्र शर्मा आदि ने बधाइयों की प्रस्तुति देकर भाव विभोर किया।
इस मौके पर शिवकुमार तिवारी,अनुराग कृष्ण पाठक,अवधेश सिंह परिहार,कैलाश प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

456 thoughts on “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर में सजाई गईं आकर्षक झांकियां भक्तों ने बधाई गीतों की दी प्रस्तुति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *