नवागत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट, महोबा में जनसुनवाई कर सम्बन्धित को समस्या निस्तारण हेतु आवश्यक दिए निर्देश  
1 min read

नवागत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट, महोबा में जनसुनवाई कर सम्बन्धित को समस्या निस्तारण हेतु आवश्यक दिए निर्देश  

रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

आज दिनांक 06.09.2023 को जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा फरियादियों/जनसामान्य की समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता पूर्वक सुना तथा जनता की समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धितो को निर्देश दिए ।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारिओं को आदेशित किया गया कि मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर निस्तारण सुनिश्चित करें, लापरवाही की सूचना पर सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही शिकायतकर्ता से समय-समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक लिये जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिया जाये।
जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *