1 min read
जिलाधिकारी ने बीवी पैड वेयरहाउस का किया औचक निरीक्षण।
चित्रकूट ब्यूरो शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित बीवी पैड वेयरहाउस में चल रहे एफ एल सी के कार्यो का निरीक्षण कर इंजीनियरों से जानकारी लिया।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह से कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का एफएलसी का कार्य जो किया जा रहा है उसमें सुरक्षा व्यवस्था समुचित रहे तथा सीसीटीवी कैमरा लगातार संचालित कराए। जिन मशीनों का इंजीनियरों द्वारा एफएलसी की जाए उनको सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखवाया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह,अपर उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।