रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)।विकासखण्ड गुरसरांय के ग्राम लुहरगांव में 6 सितंबर बुधवार दिन में करीब दस बजे एक किसान की कुएं में पैर फिसल कर गिर जाने से डूव कर मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लुहारगांव थाना टोड़ीफतेहपुर निवासी प्रभुदयाल (65 वर्ष ) पुत्र राईसे पानी भरने के लिए पास स्थित कुएँ पर गया हुआ था जहां
पर पैर फिसल जाने से कुएँ मे गिर कर उसकी मौत हो गई मृतक की तीन बेटियां व एक लड़का है सभी की शादियां हो चुकी है लेकिन आर्थिक स्थित खराब होने के कारण उस पर बैंक का काफी कर्जा भी था ग्राम लुहारगांव में रिक्त हुई ग्राम प्रधान की सीट के लिए मतदान चल रहा था जिस कारण वहाँ तमाम आला अधिकारी मौजूद थे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार टहरौली घनश्याम व थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने शव को कुए से निकलवा कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना प्रभारी ने बताया की तहरीर मिलने पर मामले की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी वही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान परसा पुष्पेंद्र सागर द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर परिवार को ढाढ़स बँधाया गया।
पैर फिसलने से कुएं में गिरे किसान की मौत, गांव में मचा कोहराम
