बालू खनन माफिया समांतर सरकार चलाकर कानून को बता रहे ठेंगा
गुरसरांय(झांसी)।बालू माफियाओं द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चौकस कानून व्यवस्था और शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अपनी समांतर तानाशाही सरकार चलाकर आम जनता,सड़के,सार्वजनिक भूमि वन विभाग की भूमि,जल जंगल के साथ उसी प्रकार खिलवाड़ किया जा रहा है जैसा कि पहले छोटे डकेत अपहरण पकड़ करके बड़े डकेत ग्रोहों को पकड़ बेच दिया करते थे और बड़े डकेत पकड़ के नाम पर मोटी रकम बसूला करते थे ठीक इसी प्रकार झांसी जिले की गरौठा तहसील में बालू माफियाओं द्वारा कुछ किसानों से कुछ भूमि पट्टे या अनबंध किराये पर लेकर सार्वजनिक भूमि वन विभाग की भूमि पर दिन-रात अवैध बालू खनन प्रतिदिन कई सैकड़ो भारी वाहन डंपरों के द्वारा बालू निकालकर बेची जा रही है जिसमें सार्वजनिक भूमि और वन विभाग की भूमि से 80% तक अवैध बालू खनन किया जा रहा है जिसका जिंदा सबूत जब आम जनता से लेकर मीडिया ने जिला प्रशासन और शासन के सज्ञान में मामला आया वमुश्किल डिप्टी कलेक्टर गरौठा व खनिज विभाग ने खरवांच ग्राम जाकर छापेमारी कर 3 एलएनटी मशीन एक डंपर को अवैध रूप से सरकारी भूमि से अवैध बालू खनन करते हुए पकड़ा जिसमें एक पट्टे धारक सहित अवैध बालू खनन करने वाले अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वही पिछले माह मोतीकटरा में भी इसी प्रकार कई मशीनें पकड़ी थी और जिन्हें सीज कर कार्यवाही की गई थी इसी प्रकार वर्तमान में कचीर,धमनौड,खमा आदि गांव में धड़ल्ले से समाचार लिखे जाने समय तक अवैध बालू खनन माफिया सरकार के समांतर अपनी सरकार और धमक के बल पर लगातार अवैध बालू खनन कर रहे हैं मालूम पड़ा है कि जिस प्रकार छोटे डकेत अपहरण पकड़ करके बड़े डकेतों को पकड़े बेचकर डकेती अपहरण करते थे उसी स्टाइल में अवैध बालू खनन माफिया काम कर रहे हैं चर्चा है कि कचीर और खरवांच गांव में अवैध बालू खनन माफियाओं ने बड़े अवैध प्रभावशाली बालू खनन माफियाओं को यह काम बेच दिया है। और खामियाजा पूरा क्षेत्र से लेकर सरकार को भोगना पड़ रहा है कचीर ककरवई सड़क पर भारी वाहन बालू भरे चलने से सड़के पूरी तरह खराब हो गई है जिसके चलते अभी डंपर फस जाने से कई घंटो जाम लगा रहा था इसके पहले ककरवई,गढ़वई मार्ग पर भी जाम के चलते एक मरीज समय से अस्पताल नहीं पहुँच पाया था और एक पूरी बदमाशों की गैंग की तरह बालू माफिया कहीं न कहीं सत्ता में अपनी पकड़ बताकर आम जनता के साथ ही दुर्व्यवहार और मार पीटने बर्बाद करने की धमकियाँ देते हैं जिस संबंध में मोतीकटरा घाट से कुछ लोगों ने प्रशासन से भी शिकायत की थी और वीडियो वायरल भी हुआ था ठीक इसी प्रकार खमा गांव क्षेत्र में भी अवैध बालू खनन माफियाओं का लंबा खेल चल रहा है जिसके आगे लग रहा है कि कहीं न कहीं सत्ता की धमक उनके हाथ में है जिससे आम जन से लेकर जल जंगल जमीन प्रकृति प्राकृतिकता के साथ जबरदस्त दोहन हो रहा है क्षेत्र के लोगों ने शासन से इस सम्बंध में बड़े स्तर की कार्यवाही की मांग की है।
जनता ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन
ककरवई गाँव में वहां के सैकड़ो लोगों ने भारी वहान भरे गांव से निकलने पर गांव में आए दिन जाम लगने,घटनाएं होने के विरुद्ध प्रशासन को ज्ञापन दिया और प्रदर्शन किया वहीं मोतीकटरा में गांव के लोगों ने भी प्रशासन को ज्ञापन दिया और खमा,कचीर सहित पूरे क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।